रानी बाग कॉलोनी में नहीं पहुंच रही कूड़ा उठाने वाली गाड़ी
Bijnor News - रानी बाग कॉलोनी में सफाई कर्मियों की गाड़ी न पहुंचने से कूड़े का ढेर लग गया है। कॉलोनीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीडीओ से जांच और कार्रवाई की मांग की गई है। ग्राम प्रधान ने जल्द...

रानी बाग कॉलोनी में सफाई कर्मियों की गाड़ी न पहुंचने से कूड़े के अंबार लग गए हैं। कालोनीवासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर कॉलोनी वासियों ने बीडीओ से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। कॉलोनी के उदयराज सिंह, संतोष शर्मा, मगनबती, बबीता देवी, माया पवार, ममता रानी, अंजू देवी, उषा देवी, सन्नी कुमार सैनी आदि ने बीडीओ से की शिकायत में बताया कि सफाई कर्मियों की जो गाड़ी कूड़ा उठाने के लिए लगाई गई है, वह पिछले कई दिनों से कॉलोनी की गली नंबर 20 और 21 में नहीं पहुंच रही है। उधर ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार चौहान का कहना है जल्द समस्या का समाधान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।