हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में निकली श्री बालाजी की रथयात्रा
Bijnor News - बिजनौर में सिद्धपीठ प्राचीन श्री बालाजी मंदिर की सेवा समिति द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रथयात्रा के दौरान हनुमान जी के विग्रह के दर्शन हुए। महाआरती के बाद 151 किलो के लड्डू और...

बिजनौर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिद्धपीठ प्राचीन श्री बालाजी मन्दिर की सेवा समिति की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर में श्री बालाजी की भव्य रथयात्रा निकाली गई, जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया। सिद्धपीठ प्राचीन श्री बालाजी मन्दिर में शनिवार की सुबह एक दिन पूर्व से मंदिर में चल रहे श्री रामचरित मानस पाठ का समापन हुआ। इसके बाद पूरे शहर में श्री बालाजी रथयात्रा निकाली गई, जिसमें बैंडबाजों के साथ ही हनुमान जी के अष्टधातु के विग्रह के दर्शन आकर्षण का केंद्र रहे। शाम को महाआरती के बाद 151 किलो के एक लड्डू व छप्पन भोग लगाया गया। श्री श्री 108 अजयदास जी महाराज की मौजूदगी में श्री बालाजी सेवा समिति के प्रांजल शर्मा व उज्जवल शर्मा ने बताया कि त्रिदिवसीय समारोह के अंतिम दिन रविवार को संकटमोचन यज्ञ व भंडारा होगा और शाम को महाआरती के बाद छप्पन भोग का वितरण होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।