बालाजी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी
Bijnor News - प्राचीन श्री बालाजी मंदिर की सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी श्री बालाजी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन 11 से 13 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें रामचरित मानस का पाठ, रथयात्रा, महाआरती और संकटमोचन यज्ञ...

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिद्धपीठ प्राचीन श्री बालाजी मन्दिर की सेवा समिति की ओर से श्री बालाजी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। बुधवार को श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से प्रेसवार्ता में दी गई जानकारी में बताया गया, कि यह आयोजन 11 से 13 अप्रैल तक चलेगा। पहले दिन श्री रामचरित मानस का पाठ होगा। दूसरे दिन पूरे शहर में श्री बालाजी रथयात्रा निकाली जाएगा और शाम को महाआरती के बाद 151 किलो के एक लड्डू व छप्पन भोग लगाए जाएंगे। अंतिम दिन संकटमोचन यज्ञ व भंडारा होगा और शाम को महाआरती के बाद छप्पन भोग का वितरण होगा। श्री श्री 108 अजयदास जी महाराज की मौजूदगी में अशोक शर्मा, प्रांजल शर्मा व उज्जवल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बालाजी महाराज का स्वर्ण श्रृंगार व रथयात्रा में हनुमान जी के अष्टधातु के विग्रह के दर्शन रहेगा। इस विग्रह का 11 अप्रैल को महाभिषेक किया जाएगा।
------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।