Grand Hanuman Jayanti Procession in Haldour with Colorful Floats and Community Celebration धूमधाम से निकाली गई हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsGrand Hanuman Jayanti Procession in Haldour with Colorful Floats and Community Celebration

धूमधाम से निकाली गई हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा

Bijnor News - हल्दौर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें राम दरबार और वीर हनुमान की झांकियां शामिल थीं। नगरवासियों ने शोभायात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया। इसके अलावा, नवजीवन एंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 12 April 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से निकाली गई हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा

हल्दौर। नगर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में एक दर्जन से ज्यादा झांकियों शामिल रहीं। नगर वासियों ने शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में राम दरबार एवं वीर हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। को हनुमान जयंती के अवसर पर श्री बालाजी कीर्तन मंडल के तत्वाधान में मोहल्ला रईसान स्थित पटवा के चौराहे निकट से मुख्य मार्गो से होकर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा टाटमोहरा बाजार, मोहल्ला खेड़ा, मेन बाजार आदि मुख्य मार्गों से निकाली गई। शोभायात्रा में वीर हनुमान का विशाल रथ, श्रीराम-लक्ष्मण, सरस्वती माता, माता दुर्गा, लव कुश, आदि की झांकियां आकर्षक का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा में बजरंगबली के जयकारे गूंज उठा नगर।विशाल शोभायात्रा का नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर रमेश मुंशी, पुनीत कुमार शर्मा,संदीप दुबे,अमर सिंह पम्मी,करन सिंह, प्रदीप दुबे, भोले चौहान,भोलू चौहान ,सोनू चौहान,आकाश सैनी, रवि सैनी चंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

विशाल भंडारे का आयोजन

हल्दौर। नगर के स्टेशन रोड पर पर स्थित नवजीवन एंड चाइल्ड केयर सेंटर पर भी श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभावसर पर पूजन के बाद एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग होम के स्वामी डॉक्टर सोनवीर सिंह, डॉ. दीपा सिंह, अर्थववीर सिंह, आर्यवीर सिंह सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।