मौला अली की शान में पढ़े कलाम, दाद बटोरी
Bijnor News - जोगीरम्पुरी स्थित दरगाहे आलिया नज्फे हिन्द पर एक अज़ीमुश्शान महफ़िल का आयोजन हुआ, जिसमें मशहूर शायरों ने मौला अली की शान में कलाम पेश किए। महफ़िल में शायरी की खूब तारीफ हुई और अंत में दुआ कराई गई। दरगाह...
जोगीरम्पुरी स्थित दरगाहे आलिया नज्फे हिन्द पर एक अज़ीमुश्शान महफ़िल का आयोजन किया गया। जिसमें हिन्दोस्तान के मशहूरो मारूफ शायरों ने मौला अली की शान में कलाम पेश किये। देर रात तक चली महफिल में शायरो ने खूब दाद बटोरी। दरगाहे आलिया नज्फे हिन्द पर आयोजित अज़ीमुश्शान महफ़िले मकासदा की सदारत क़ौसर केरानवी ने की और संचालन नाशीर नक़वी व सलीम अमरोही ने की। महफिल में खुर्शीद मुज़्ज़फर नगरी, मारूफ सिरसिवी, सुहैल बस्तावी, ज़मीर अली, केफ़ी सुल्तानपुरी, अम्बर तुराबी, आसिफ जलाल, शहनशाह बिजनौरी, नैयर बिजनौरी आदि के कलाम खूब पसंद किये गये। अंत मे कनवीनर डॉ मिर्ज़ा शफीक हुसैन शफ़क़ ने मुल्क और कौम की तरक्की की दुआ कराई।
दरगाह प्रशासक गुलरेज़ हैदर रिज़वी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।