पीड़ित परिवार ने बैंक पर लगाया मनमानी का आरोप
Bijnor News - नजीबाबाद के नमन गुप्ता ने एचडीएफसी बैंक पर आरोप लगाया है कि बैंक के कर्मचारी उनके द्वारा आईसीआईसीआई बैंक के लिए बनाए गए डिमांड ड्राफ्ट को लेने से मना कर रहे हैं। इस वजह से उनके स्वास्थ्य पर नकारात्मक...

महिला के बैंक डिमांड ड्राफट को लेने से इंकार करने पर एचडीएफसी बैंक कर्मियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई। नजीबाबाद के मौहल्ला कटरा चेतराम निवासी विजय गुप्ता के पुत्र नमन गुप्ता ने एचडीएफसी बैंक कर्मचारियों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि उनकी फर्म सिद्धार्थ गुप्ता नमन गुप्ता की पचास लाख की लिमिट जो एचडीएफसी में चल रही थी उसे आईसीआईसीआई से टेकओवर करने के लिये आईसीआईसीआई बैंक द्वारा बनाया गया डिमांड ड्राफ्ट लेने से एचडीएफसी बैंक में बैठे मैनेजर व कर्मचारी यह डिमांड ड्राफ्ट मना कर रहे है। बैंक की मनमानी के चलते विजय गुप्ता बैंक के चक्कर काटने को मजबूर हैं जिससे उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ा है।
अब पूरे परिवार ने ही एचडीएफसी बैंक के सारे सेविंग व करंट अकाउंट बंद करने का निर्णय लिया है। इसे लेकर एक शिकायत मेल पर बैंक हैड ऑफिस में भी की गई। सीओ को भी इस सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।