खान एकेडमी द्वारा जिले के शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
Bijnor News - बिजनौर में खान एकेडमी इंडिया के तहत गणित और विज्ञान की गुणवत्ता सुधारने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 136 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सीडीओ पूर्ण बोरा ने शिक्षकों को ऑनलाइन प्लेटफार्म का...

बिजनौर। खान एकेडमी इंडिया के तत्वावधान में जनपद बिजनौर के समस्त कंपोजिट, पीएम श्री विद्यालयों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान विषय की गुणवत्ता में सुधार के लिए ऑनलाइन कंटेंट के उपयोग के प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में किरतपुर के 81 व नूरपुर के 51 तथा दोनों विकास क्षेत्र के 4 एआरपी सहित 136 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम विकास भवन में आयोजित किया गया। अल्हैपुर व हल्दौर के 130 शिक्षक व एआरपी को विषयवस्तु आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सीडीओ पूर्ण बोरा ने अपने संबोधन में सभी अध्यापकों को निर्देशित किया कि वे खान एकेडमी प्लेटफार्म का अधिकतम उपयोग करते हुए, मास्टरी लर्निंग का उपयोग करते हुए अपने विद्यालय में नामांकित कक्षा 06 से 08 के सभी बच्चों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक बच्चों को नियमित रूप से ऑनलाइन गणित एवं विज्ञान विषय का कार्य कराएं ताकि उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हो। उन्होंने इसे बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए मील का पत्थर बताया। प्रशिक्षण का संचालन जिला समन्वयक प्रशिक्षण विवेक बंसल द्वारा किया गया। जिन्होंने समस्त प्रशिक्षणा प्रशिक्षणार्थियों को खान एकेडमी के बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी प्लेटफार्म का जनपद के सभी विद्यालयों में 100 प्रतिशतअनुपालन किए जाने का आहवान किया। खान एकेडमी उत्तर प्रदेश में इस कार्यक्रम को लीड कर रही मनमीत कौर एवं अमित कुमार ने मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रामअवतार सिंह ने सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में योगदान दिया। ----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।