Indian Farmers Union Protest Ends After Talks with Police in Nagina बिजनौर: पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाकियू का देर रात थाने में धरना, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsIndian Farmers Union Protest Ends After Talks with Police in Nagina

बिजनौर: पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाकियू का देर रात थाने में धरना

Bijnor News - नगीना में भारतीय किसान यूनियन का धरना सीओ अंजनी कुमार और भाकियू जिला अध्यक्ष के साथ वार्ता के बाद खत्म हो गया। पुलिस ने एक कार्यकर्ता की पकड़ी गई बोलेरो गाड़ी छोड़ दी। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मारपीट...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 10 April 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर: पुलिस कार्रवाई के विरोध में भाकियू का देर रात थाने में धरना

थाने में भारतीय किसान यूनियन का धरना नगीना सीओ तथा भाकियू जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष से वार्ता के बाद देर रात समाप्त हो गया हो। पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता की पकड़ी बोलेरो गाड़ी छोड़ दी। थाना परिसर में भाकियू जिला अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, सोनू, बलजीत सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और धरना देकर बैठ गए। देर रात्रि सीओ नगीना अंजनी कुमार थाने पहुंचे तथा भाकियू कार्यकर्ताओं से बात की। कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। इस दौरान एक भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता ने अपने शरीर को दिखाया जिस पर पुलिस द्वारा लाठी बरसाई गई थी। कार्यकर्ता विवेक कुमार की बोलेरो गाड़ी पुलिस थाने ले आई थी। दोनों पक्षों में हुई समझौता वार्ता के बाद पुलिस ने गाड़ी छोड़ दी। वार्ता के दौरान सीओ नगीना अंजनी कुमार ने मोबाइल रिकॉर्डिंग जिला अध्यक्ष को दिखाई, जिसमें भाकियू कार्यकर्ता बोलते नजर आ रहे हैं। रात्रि 2 बजे धरना समाप्त हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।