खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति की हुईं बैठक
चाईबासा में खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति की बैठक में विभिन्न गांवों के मुंडाओं ने एनएच-75ई बाईपास सड़क निर्माण के लिए किसानों की उपजाऊ भूमि के अधिग्रहण का विरोध किया। मुंडा सिदियु पुरती ने बताया कि...
चाईबासा।खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति के तत्वावधान में चाईबासा के खूंटकट्टी मैदान में एक अतिआवश्यक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न गांवों के मुंडाओं और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता बलभद्र सवैया ने की।कातीगुटु मौजा के मुंडा सिदियु पुरती ने कहा कि एनएच-75ई चाईबासा बाईपास सड़क निर्माण के लिए किसानों की उपजाऊ सिंचित भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसका वे लंबे समय से विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति जताई है, लेकिन अब भी अंचल कार्यालय द्वारा रैयतों की वंशावली सत्यापित करने का आदेश दिया जा रहा है।बैठक में तुईवीर, सिंघपोखरिया, गीतिलपी, टोटो और तोलगोयसाईं गांवों के मुंडाओं सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे। उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।