हापुड़ : पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की भतीजी ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप
Hapur News - उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री की भतीजी ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से पति और ससुराल वाले 50 लाख रुपये और एक फ्लैट की मांग कर रहे...

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री की भतीजी ने पति, सास नगर पालिकाध्यक्ष अध्यक्षा समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने अदालत में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 9 नवंबर 2023 को उसका विवाह बैंक कालोनी निकट रामलीला ग्राउंड निवासी विशाल के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पीड़िता के पति विशाल, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी, जेठ भूपेन्द्र उर्फ मोनू, जेठानी निशा, ननद शिवानी, मौसा ससुर अखिलेश मिलकर इन्द्रापुरम गाजियाबाद में एक फ्लैट और 50 लाख रुपये नकद दहेज की मांग करने लगे। आरोपी कहते थे कि तुम्हारी बुआ मायावती है। तुम एक फ्लैट व 50 लाख रूपये की व्यवस्था कर दो। पीड़िता के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इस संबंध में किसी से शिकायत की तो झूठे केस लगवाने की धमकी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पालिकाध्यक्षा समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।