एक साथ 400 पुलिसकर्मियों का तबादला
Prayagraj News - प्रयागराज में, डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने 400 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसआई से लेकर हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल तक के तबादले से पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई है। यह कदम कानून...

प्रयागराज। यमुनानगर जोन में डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने एक साथ 400 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इतने बढ़े पैमाने में एसआई से लेकर हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के तबादले होने से पुलिसकर्मियों में खलबली मची है। सूत्रों की मानें तो लंबे समय से एक ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। आलाधिकारियों के समीप लगातार शिकायतें भी मिल रही थी। डीसीपी ने कानून व्यवस्था में सुधार लाने और आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक साथ 400 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।