Successful Eye Surgery in District Hospital Boosts Elderly Confidence 609 बुजुर्गों की लौटी आंख की रोशनी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSuccessful Eye Surgery in District Hospital Boosts Elderly Confidence

609 बुजुर्गों की लौटी आंख की रोशनी

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल में फेको विधि से सफल ऑपरेशन से लोगों

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 10 April 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on
609 बुजुर्गों की लौटी आंख की रोशनी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल में फेको विधि से सफल ऑपरेशन से लोगों में विश्वास बढ़ा है। हर रोज ऑख की ऑपरेशन कराने के लिए बुजुर्गों की भीड़ हो रही है। हालत ये हो गई है कि जनवरी से मार्च तक 609 बुजुर्गों ने मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया है। बुजुर्गों की आंख में रोशनी लौटने से परिजनों में खुशी है।

100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। दिसंबर से आंख की ऑपरेशन कराने का शुरू हुआ सिलसिल अब तक जारी हैं। गर्मी शुरू होने के बाद भी आंख की ऑपरेशन कराने वालों में कमी नही हो रही है। आई ओटी में हर रोज कम से कम दस बुजुर्ग आंख की ऑपरेशन करा रहे हैं। इनमें सबसे अधिक मोतियाबिंद पीड़ित शामिल हैं।

ऑपरेशन के बाद 24 घंटे भर्ती कर दिया जा रहा इलाज

जिला अस्पताल में फेको विधि से आंख की ऑपरेशन के बाद मरीज को 24 घंटे भर्ती कर देखभाल किया जाता है। ऑपरेशन के दूसरे दिन वार्ड में भर्ती मरीजों को ओटी में बुलाकर आंख की रोशनी की जांच के बाद दवा उपलब्ध कराया जाता है। कोर्स भर दवा लेने के बाद फालोअप के लिए एक बार बुलाया जाता है। ऑपरेशन से लेकर दवा उपलब्ध कराने तक सब सुविधाएं नि:शुल्क है। शुल्क के नाम पर यदि कोई धन की मांग करता है तो उसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से कर सकते हैं।

फेंको विधि से ऑख की सफल ऑपरेशन से भीड़ बढ़ी है। बेड के हिसाब से ऑपरेशन किया जा रहा है। बेड से अधिक पीड़ित पहुंचने पर उन्हें दूसरे दिन ऑपरेशन के लिए नंबर लगा दिया जाता है। ऑपरेशन के बाद करीब सभी बुजुर्गों की आंख की रोशनी लौट चुकी हैं।

डॉ. निरंजन सिंह, नेत्र सर्जन जिला अस्पताल

ऑख की ऑपरेशन कराने के लिए बुजुर्गों की भीड़ हो रही है। प्राथमिकता के आधार पर बुजुर्गों की पैथॉलोजी जांच और ऑपरेशन करने की सलाह दी गई है। इसकी मॉनिटरिंग हर रोज की जा रही है।

डॉ. एके द्विवेदी, सीएमएस जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।