Investors Protest for Justice in Maharajganj Demand Action Against Fraud ठगी पीड़ितों ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsInvestors Protest for Justice in Maharajganj Demand Action Against Fraud

ठगी पीड़ितों ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले पीड़ित निवेशकों

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजThu, 10 April 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
ठगी पीड़ितों ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले पीड़ित निवेशकों ने भुगतान कराने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर थाली बजाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंप कर कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान पीड़ित निवेशकों ने बताया कि उचित मांगों पर भी जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। निवेशकों द्वारा कई महीने पहले जेल भरो आंदोलन भी किया गया। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किया गया। ऐसे में ठगी पीड़ित शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन को फिर बाध्य हैं। जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता ने बताया कि जनता और ठगी पीड़ितों की न्यायपूर्ण मांग की लगातार अनदेखी किया जा रहा है। जिला प्रशासन को लगातार ज्ञापन सौंपा जा रहा है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किये जा रहे हैं। इस अवसर नर्वदेश्वर पटेल, हरिलाल वर्मा, हरिप्रसाद वर्मा, रामप्रीत साहनी, गणेश प्रसाद चौधरी, अम्बिका यादव, शिवमंगल गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, दीपचंद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।