Fire Breaks Out at Plywood Company Office in Hapur Quick Response Prevents Major Damage हापुड़ : प्लाईवुड कंपनी के ऑफिस में लगी आग, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFire Breaks Out at Plywood Company Office in Hapur Quick Response Prevents Major Damage

हापुड़ : प्लाईवुड कंपनी के ऑफिस में लगी आग

Hapur News - थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ रोड पर एक प्लाईवुड कंपनी के ऑफिस में आग लग गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से ऑफिस में रखे सोफे और फ्रीज जल गए। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 10 April 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
हापुड़ : प्लाईवुड कंपनी के ऑफिस में लगी आग

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ रोड पर एक प्लाईवुड कंपनी के ऑफिस में अचानक आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। जानकारी क अनुसार, गढ़ रोड पर फ्लाईओवर पार कर आर.के. प्लाईवुड कंपनी का आफिस है। गुरुवार सुबह अचानक कंपनी के कार्यालय में आग लग गई। आग लगती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कंपनी के स्वामी और दमकल केंद्र पर सूचना दी। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। आग लगने की सूचना मिलने पर थाना हापुड़ देहात पुलिस और दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने से ऑफिस में रखे सोफे, फ्रीज, प्लाईवुड के सैंपलों की बुक जल गई। अगर आग पर जल्द काबू न पाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। दमकल टीम का कहना है कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, लेकिन विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।