दिल्ली के बेगमपुर मार्केट में लगी आग, आसमान में दिखा धुएं का गुबार; मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां
दिल्ली के बेगमपुर मेन मार्केट में एचडीएफसी एटीएम के पास गुरुवार सुबह आग लग गई। आग सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर किराने की एक दुकान में लगी। आग लगने से आसमान पर धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई।
Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 April 2025 11:26 AM

दिल्ली के बेगमपुर मेन मार्केट में एचडीएफसी एटीएम के पास गुरुवार सुबह आग लग गई। आग सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर किराने की एक दुकान में लगी। आग लगने से आसमान पर धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है। मामले के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।