अधिकांश ने बजट को सर्वोपयोगी बताया
Bijnor News - केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को सर्वोपयोगी बताया गया है। कॉन्ट्रेक्टर मुनीश त्यागी ने कहा कि एमएसएमई की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने और दवाओं की कीमत घटाने से किसान और व्यापारी दोनों को लाभ होगा। व्यापार...

केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट को अधिकांश लोगों ने सर्वोपयोगी बजट बताया। शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कॉन्ट्रेक्टर मुनीश त्यागी ने कहा कि एमएसएमई की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने, जीवन रक्षक दवाओ व ईवी वाहनों की कीमत घटने से सहित किसानों व व्यपारियो सबके लिए उपयोगी बजट है।
पश्चिमी उप्र व्यापार मंडल के युवा प्रदेश प्रभारी तसलीम अहमद का कहना है कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने से व्यापारियों को लाभ पहुंचेगा। किसानों की मिली राहत से किसान खुशहाल होगा तो व्यापारी खुशहाल होगा।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य उत्त्तम सिंह का जहन है कि किसान के क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन से पांच लाख होने, पीएम धन धान्य कृषि योजना व दलहन की फसल पर विशेष अनुदान से किसान को लाभ होगा। किसान को लाभ होगा तो सभी को लाभ होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।