Leopard Attack on Farmer in Mirapur Increasing Fear Among Locals खेत पर काम कर रहे किसान पर गुलदार ने किया हमला, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLeopard Attack on Farmer in Mirapur Increasing Fear Among Locals

खेत पर काम कर रहे किसान पर गुलदार ने किया हमला

Bijnor News - स्योहारा के ग्राम मीरापुर में एक किसान पर गुलदार का हमला हुआ। 38 वर्षीय सुनील कुमार को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद किसान शोर मचाने लगे, जिससे गुलदार भाग गया। सुनील को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 17 April 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
खेत पर काम कर रहे किसान पर गुलदार ने किया हमला

स्योहारा। क्षेत्र में बढ़ रहे गुलदारों के हमले के बीच गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम मीरापुर में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब गुरुवार सुबह खेत से गेहूं काट रहे किसान सुनील कुमार 38 वर्ष पुत्र बलराम सिंह पर अचानक एक गुलदार ने हमला कर दिया। सुनील कुमार के चेहरे हाथ और पैर पर गुलदार के गंभीर पंजे लगने से चोटे आई हैं। गुलदार के हमला करने के बाद सुनील कुमार ने शोर मचाया। जिस पर आसपास खेतों में कटाई कर रहे हैं और पानी दे रहे किसान उसे दिशा में दौड़े और भीड़ को आता देख गुलदार में खेत में जा छिपा। घायल सुनील को सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

वहीं सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया है। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह टिकैत का कहना है कि क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम गुलदारो को पकड़ने के लिए समुचित पिंजरे नहीं लग रही है। जिससे किसानों में डर व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।