दूर-दूर तक नहीं दिख रहे गन्ने के खेत, बढ़ेगा गुलदार का खतरा
Bijnor News - गन्ने के खेतों के खत्म होने से गुलदार के हमले बढ़ गए हैं। हल्दौर क्षेत्र में हाल ही में तीन लोगों पर गुलदार ने हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। पिछले ढाई साल में, गुलदार ने जिले में 27 लोगों की जान ली...
गुलदार का सबसे अच्छा आशियाना गन्ने के खेत है। गुलदार शिकार करने के बाद गन्ने के खेत में आसानी से छिप जाता है। अब दूर-दूर तक गन्ने के खेत नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में गन्ने में छिपकर शिकार करने वाला गुलदार ग्रामीणों के लिए खतरा बन सकता है। जिले में गुलदार के हमले बढ़ने लगे हैं। गुलदार ने हल्दौर क्षेत्र में शनिवार की रात तीनों लोगों को हमला कर घायल कर दिया है। गुलदार ने नीटू सिंह, अक्षरा और मोनू सैनी पर हमला किया है। जिले में गुलदार आतंक का पर्याय बन गया है। लोगों पर गुलदार एक के बाद एक हमले कर रहा है। जिले के जंगलों में करीब 400 से अधिक गुलदार घूम रहे हैं। गुलदार गन्ने के खेतों में छिपकर रहता है। गन्ने के खेतों में शिकार करने के साथ बाहर निकलकर हमला कर गन्ने के खेत में छिप जाता है। जिले में सात चीनी मिल बंद हो गई है और तीन चीनी मिल चल रही है। अब दूर दूर तक गन्ने के खेत नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में गुलदार के लिए छिपना आसान नहीं होगा। ऐसे में गुलदार के हमले बढ़ सकते हैं।
ग्रामीणों के लिए गुलदार का खतरा बढ़ जाएगा। बता दें कि पिछले ढ़ाई सालों में गुलदार ने जिले में हमला कर 27 लोगों को मार दिया है। जिले में शनिवार की शाम भी गुलदार ने हल्दौर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हमला कर तीन लोगों को घायल कर दिया। जल्द ही तीन चीनी मिल भी बंद हो जाएंगी और गुलदार के लिए छिपना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में गुलदार के हमले बढ़ सकते हैं। वहीं वन विभाग की टीम भी पूरी तरह अलर्ट है। गुलदार दिखने और हमले की शिकायत पर वन विभाग की टीम पहुंचकर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाती है। साथ ही ग्रामीणों को गुलदार के हमलों को लेकर जागरुक भी कर रही है। ग्रामीणों को वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करने का आह्वान कर रही है।
---
वर्जन...
वन विभाग की टीम बनी हुई है। वन एवं वन्यजीव सुरक्षा माह मना रहे हैं। 24 घंटे टीम सक्रिय रहेंगी। ग्रामीण किसानों से अपील है कि वन विभाग की एडवाइजरी को फॉलो करेंगे तो गुलदार के हमलों से बचेंगे। गेहूं की कटाई व अन्य काम खेतों पर सावधानी से करें। खेतों पर काम करने से पहले हॉका लगाए। गुलदार आदमी को देखकर घबराता है। - ज्ञान सिंह, डीएफओ बिजनौर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।