कालागढ़ रेंज के जंगल में मिला लापता युवक का सिर
Bijnor News - उत्तराखंड में बिजलीघर के पास जंगल में लापता युवक का सिर का कंकाल मिला है। परिजनों ने मृतक की पहचान भारत सिंह के रूप में की है, जो 23 मार्च को लापता हुआ था। पुलिस और वनकर्मियों ने घटनास्थल के आसपास...

बिजलीघर की बाउंड्री के समीप जंगल में लापता युवक के सिर का कंकाल मिला है। वनकर्मियों की मौजूदगी में पुलिस ने सिर को कब्जे में ले लिया। अन्य अवशेष ढूंढने के लिए पुलिस तथा वनकर्मियों द्वारा घटनास्थल के इर्दगिर्द जंगल कांबिंग की जा रही है। रविवार को सुबह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज के जंगल में लापता युवक का सिर मि। उत्तराखंड पुलिस तथा वन विभाग टीमें उसके अन्य अवशेषों की तलाश में जुटी हुई है। परिजनों ने जंगल में मिले सिर को देखकर मृतक की शिनाख्त लापता भारत सिंह के रूप में की है। पीड़ित परिजन एक सप्ताह पहले लापता युवक को लगातार ढूंढ रहे थे। बाघ द्वारा हमला करके उसका शिकार किए जाने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने आरओ मनीष कुमार सहित वनकर्मियों की मौजूदगी में सिर को कब्जे लिया।
आसपास पड़ताल किए जाने पर सिंचाई विभाग के स्टोर की दीवार पर बाघ के पगचिन्हों तथा रक्त के निशान सहित कुछ बाल पड़े मिले। पुलिस ने नमूने सील कर जांच के लिए तथा पंचनामा भरने के बाद खोपड़ी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष संजीव ममगाई के मुताबिक प्रारंभिक जांच के दौरान प्रथमदृष्टया मामला बाघ द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने का प्रतीत हो रहा है।
घटना से वन विभाग को अवगत कराए जाने सहित जांच शुरू कर दी गई है। कालागढ़ की केन्द्रीय कालोनी स्थित संजय नगर निवासी चमन लाल के मुताबिक उसके चाचा भारत सिंह 23 मार्च को लापता हो गए थे तथा परिजन लगातार उनको तलाश कर रहे थे। चमन लाल ने बताया कि उसके चाचा के दो दांत टूटे और एक आंख खराब थी। जंगल से मिले सिर की शिनाख्त भारत सिंह के रूप में होने के बाद उसके घर कोहराम मचा हुआ है।
वर्जन
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता लग सकेगा। जंगल से बरामद मानव के सिर का डीएनए कराया जाएगा। डीएनए टेस्ट रिपोर्ट के जरिए पता लगाया जाएगा कि सिर किसका है। - निहारिका सेमवाल सीओ, कोटद्वार
कोट
घटना स्थल वन्यजीव बाहुल्य क्षेत्र के तहत स्थित है। इस क्षेत्र में बाघ अक्सर विचरण करता है। इस क्षेत्र से गुजरने के दौरान राहगीरों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है। गश्ती दलों को सतर्क कर दिया गया है। मृतक के शरीर के अवशेष ढूंढने के लिए जंगल के भीतर पेट्रोलिंग की जा रही है। घटना की प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी गई है। - मनीष कुमार, रेंजर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, कालागढ़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।