Mobile Procurement Centers Boost Wheat Purchase for Farmers in Moazzampur Sadat गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMobile Procurement Centers Boost Wheat Purchase for Farmers in Moazzampur Sadat

गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम

Bijnor News - नजीबाबाद के मोअज्जमपुर सादात गांव में अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से किसानों का गेहूं खरीदा। सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत, यह प्रणाली किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 1 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम

नजीबाबाद के मोअज्जमपुर सादात गांव में खेतों पर गेहूं कटने तथा किसानों के पास गेहूं इकट्ठा होने की जानकारी मिलने पर अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से किसानों का गेहूं क्रय करवाने अपनी टीम के साथ सीधे मोअज्जमपुर सादात गांव पहुंचे। गौरतलब है कि वर्तमान में सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद प्रगतिशील है। गेहूं खरीद में प्रगति लाने तथा किसानों की सुविधा हेतु सरकार द्वारा मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से भी गेहूं क्रय किया जा रहा है। किसी गांव में एक ट्रक लोड के समतुल्य गेहूं उपलब्ध होने की सूचना पर समीपवर्ती गेहूं क्रय केंद्र द्वारा मोबाइल क्रय केंद्र के रूप में इलेक्ट्रॉनिक कांटा आदि के साथ गांव पहुंचकर सीधे गांव से ही गेहूं क्रय कर लिया जा रहा है।

इससे न सिर्फ किसानों द्वारा केंद्र तक गेहूं के परिवहन में आने वाले व्यय, समय एवं श्रम की बचत हो रही है, बल्कि किसान को घर बैठे 48 घंटे के अंदर गेहूँ का भुगतान भी प्राप्त हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।