Mother s Conference at Lala Kedar Nath Girls School Promotes Safety and Health Awareness मातृ सम्मेलन का आयोजन किया , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMother s Conference at Lala Kedar Nath Girls School Promotes Safety and Health Awareness

मातृ सम्मेलन का आयोजन किया

Bijnor News - धामपुर के लाला केदारनाथ बालिका विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में माताओं को बच्चों की सुरक्षा, परिवार का प्रबंधन और स्वास्थ्य का ध्यान रखने के उपाय बताए गए। डॉ. प्रीति बिश्नोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 11 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
मातृ सम्मेलन का आयोजन किया

धामपुर। लाला केदारनाथ बालिका विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। छात्राओं की माताओं-बहनों को समझाया कि आप अपने बच्चों को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। माताएं कैसे अपने परिवार को अच्छे से चला सकती हैं। डॉ. प्रीति बिश्नोई ने बताया कि हमें खाने में क्या लेना चाहिए और स्वास्थ्य का कैसे ध्यान रखना होगा। थाने की इंचार्ज रीता सिंह ने बताया कि हमें महिला हेल्पलाइन नंबर का कैसे उपयोग करना चाहिए। विद्यालय की प्रबंधिका समिति से रश्मि गोयल, सरिता गोयल, अनिता गोयल, पारुल अग्रवाल इन सभी ने छात्राओं व माताओं को जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। प्रबंध समिति ने अतिथियों को पुरूस्कार दे कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में छात्रा अनुश्री, अवनी , प्रेरणा, फिल्जा, पीहू , इशिका,आरुषि, वंशिका, गुंजन, पूर्वी, आलिया, अंशिका, पल्लवी, मान्या, संस्कृति, आदि छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की आचार्या पूर्णिमा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।