बीए का परीक्षाफल घोषित, छात्रों में हर्ष
Bijnor News - नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, नजीबाबाद के बी. ए. प्रथम सेमेस्टर में मौ समीर, तीसरे सेमेस्टर में हंसिका राज सिंह और मौ सऊद अंसारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी...

नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, नजीबाबाद के बी. ए. प्रथम सेमेस्टर में मौ समीर, तीसरे सेमेस्टर में हंसिका राज सिंह व मौ सऊद अंसारी तथा पांचवे सेमेस्टर में प्राची रंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी को शुभकामनाएं दी। नॉर्थ इंडिया कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, नजीबाबाद के प्रथम सेमेस्टर में साक्षी ने दूसरा स्थान और मौ. शहबाज ने तीसरा स्थान हासिल किया। तृतीय सेमेस्टर में अरुन सिमॉन और रवीना ने संयुक्त रूप से दूसरा व राजकुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं पांचवे सेमेस्टर में सोहन सिंह ने दूसरा व कपिल कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। शेष सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों का भी बेहतर प्रदर्शन रहा। संस्थान के प्रबंध निदेशक इंजी अवनीश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल, कॉलेज प्राचार्या डॉ. नीलावती, उप प्राचार्य डॉ. नवनीत राजपूत और विभागाध्यक्ष डॉ. जसवन्त सिंह ने संयुक्त रूप से समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं तथा सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, डॉ. अनम खान, अमन कुमार शर्मा और यशपाल सिंह आदि ने शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।