Parv Chaudhary Wins Bronze Medal at Youth and Junior Weightlifting Championship in Peru पर्व चौधरी ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsParv Chaudhary Wins Bronze Medal at Youth and Junior Weightlifting Championship in Peru

पर्व चौधरी ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक

Bijnor News - पेरू के लीमा में हुई यूथ और जूनियर वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में नहटौर के पर्व चौधरी ने 96 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता। उन्होंने 315 किलो वजन उठाया और क्लीन एंड जर्क में 175 किलो उठाकर सिल्वर पदक भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 5 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
पर्व चौधरी ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक

पेरू के लीमा में आयोजित हुई यूथ और जूनियर वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में नहटौर के खाकम निवासी वेटलिफ्टर पर्व चौधरी ने अपने वर्ग भर में कांस्य पदक प्राप्त किया। पर्व ने 315 किलो वजन उठाया। 30 अप्रैल से 5मई तक पेरू की राजधानी लीमा में वेटलिफ्टिंग यूथ और जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें पर्व चौधरी पुत्र विकास चौधरी ने 96 किलो कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। पर्व चौधरी ने 315 किलो भार उठाया। क्लीन एंड जर्क में 175 किलो भार उठाकर सिल्वर पदक प्राप्त किया। इससे पूर्व पर्व ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप में भी गोल्ड और ब्रांज मेडल प्राप्त कर चुका है।

देहरादून में आयोजित नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी पर्व चौधरी की सफलता पर उसके दादा राजेंद्र सिंह, कोच करण सिंह, जसवंत सिंह चांग, हिमांशु चांग, प्रशांत, विमल, धीरज, सलमान, अहमद हसन, कुलदीप, इकबाल, गोलू, मनजीत सिंह, पुनीत तुषियार आदि ग्रामीणों ने ख़ुशी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।