Police Investigates Child Sexual Assault Case in Afzalgarh कुकर्म मामले में रिपोर्ट दर्ज, आरोपी की तलाश शुरू , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPolice Investigates Child Sexual Assault Case in Afzalgarh

कुकर्म मामले में रिपोर्ट दर्ज, आरोपी की तलाश शुरू

Bijnor News - अफजलगढ़ में एक 6 वर्षीय मासूम के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता ने गांव के युवक पर आरोप लगाया है कि उसने उसके बेटे को गाने सुनाने के बहाने अपने साथ ले जाकर कुकर्म किया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 11 May 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
कुकर्म मामले में रिपोर्ट दर्ज, आरोपी की तलाश शुरू

अफजलगढ़। मासूम के साथ कुकर्म मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच तथा आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अफजलगढ थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने मासूम पुत्र के साथ कुकर्म का आरोप लगाते हुए गांव के ही युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे उसका 6 वर्षीय पुत्र घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान गांव का ही युवक गाने सुनाने के बहाने पुत्र को छोटे हाथी में बैठाकर एक ग्रामीण के घेर में ले गया। आरोप है कि युवक ने उसके पुत्र के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया।

पीड़ित के मुताबिक पुत्र की हालत खराब होने पर उसे गांव से ही दवाई दिलाई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।