चाट बाजार हटाने के विरोध में रेहड़ी ठेले वालों का धरना जारी
Bijnor News - मुजफ्फरनगर में चाट बाजार हटाने के विरोध में रेहड़ी ठेले वालों का धरना जारी है। शिवसेना और भारतीय किसान यूनियन ने समर्थन दिया है। धरनास्थल पर नेताओं ने कहा कि गरीबों से रोजगार छीनना अन्याय है। प्रशासन...
मुजफ्फरनगर। टाउन हॉल के बाहर चाट बाजार हटाने के विरोध में रेहड़ी ठेले वालों का धरना गुरुवार दूसरे दिन भी जारी रहा। शिवसेना नेता शरद कपूर, संजीव वर्मा, उज्ज्वल पंडित, शैलेंद्र शर्मा, विश्वकर्मा में धरना स्थल पर पहुंच कर धरना दे रहे लोगों को हौसला बढ़ाया। कहा कि इस लड़ाई में शिवसेना और क्रांति सेना उनके साथ है। भारतीय किसान यूनियन ने भी धरने पर मौजूद लोगों को अपना समर्थन देने की घोषणा की।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नवीन राठी व किसान नेता चौधरी शक्ति सिंह के नेतृत्व में आए पदाधिकारी ने धरने का समर्थन करते हुए कहा कि रेडी पटरी वालों को उजाड़ना बेहद अन्याय पूर्ण कार्रवाई है।
उन्होंने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा गरीब लोगों से रोजगार छेड़ने की कार्रवाई का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। धरना देने वालों में कौशल, देवेंद्र कुमार ,राजेंद्र कुमार, आजाद, मदनपाल गांधी, सैनी राजेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।