तेज आंधी के कारण बिजली गुल, उपकरण हुए ठप
Bijnor News - नजीबाबाद में शुक्रवार रात तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली आपूर्ति पूरी रात ठप रही। पंखे और कूलर बंद होने से लोग जागकर रात बिताने को मजबूर हुए। कई स्थानों पर पेड़ गिरने से बिजली की लाइनों में बाधा आई,...

नजीबाबाद। शुक्रवार रात्रि मे तेज आँधी- बारिश से पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप पड़ी रही पंखा कूलर बंद रहने से लोगो ने जागकर रात बिताई। तेज आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ टूटकर विद्युत लाइनों पर गिर गए जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली घंटों तक बिजली गुल रही। नजीबाबाद व आस पास के क्षेत्र में आंधी बारिश के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्राम सिकरोडा में बिजली घर से बिजली सप्लाई नहीं छोडी गई जिससे लोग गर्मी से परेशान रहे।
ग्रामीणो ने बताया कि इस फिडर से क्षेत्र के कई गांव में बिजली की आपूर्ति की जाती है बिजली विभाग के अनुसार राजपुर नवादा से होते हुए हकीमपुर, लालपुर, कल्याणपुर, कल्लरवाली, जसपुर मंडावली, रामनगर आदि ग्रामों मे बिजली आपूर्ति की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।