पोषण पखवाड़ा रैली निकालकर किया जागरूक
Bijnor News - बाल विकास कार्यालय ने नजीबाबाद में पोषण पखवाड़े के दौरान ग्राम गढ़मलपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें गर्भवतियों की गोद भराई और छह महीने के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। कार्यक्रम में...
बाल विकास कार्यालय नजीबाबाद की ओर से पोषण पखवाड़े के तहत ग्राम गढ़मलपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवतियों की गोद भराई और बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना त्यागी ने बताया कि पोषण पखवाड़ा आठ अप्रैल से 22 अप्रैल तक मनाया जा रहाहै। जिसके तहत क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। न्याय पंचायत पर्वतपुर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम गढ़मलपुर, महावतपुर, जहानाबाद, जुल्फकार गढ़ी आदि की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर गर्भवतियों की गोद भराई की गई तथा छह माह पूर्ण करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। पोषण पखवाड़े के इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने रंगोली सजाई, रैली निकालकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री अजुंषा, पुष्पा, कविता, मिथलेश, मंजु, मीना, बबीता, अनुराधा, बबीता, सावित्री, सहायक अध्यापक रेनू, नितिन तथा ग्राम पंचायत सदस्य ओमपाल सिंह आदि रहे।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।