आरबीएस में हाईस्कूल में छात्राओं और इंटर में छात्रों ने मारी बाजी
Bijnor News - बोर्ड परीक्षा का परिणाम आते ही नंगल के आरबीएस इंटर कॉलेज में छात्रों और छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। हाई स्कूल में 80% और इंटरमीडिएट में 85% पास प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य राजीव चौहान ने छात्रों...

बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। नंगल के आरबीएस इंटर कॉलेज के हाई स्कूल परीक्षा फल में छात्राओं तो वहीं इंटरमीडिएट परीक्षाफल में छात्रों ने अपना दबदबा कायम रखने में कामयाबी पाई। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने पर राजा भरत सिंह इंटर कॉलेज नांगल प्रधानाचार्य राजीव चौहान सहित अन्य विद्यालय स्टाफ विद्यालय प्रांगण में मौजूद रहा। जहां हाई स्कूल का लगभग 80 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 85% रिजल्ट देखकर विद्यालय स्टाफ ही नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं में भी खुशी की लहर देखने को मिली।
प्रधानाचार्य राजीव चौहान के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा फल में वंशिका पाल कॉलेज टॉपर रही तो वहीं शगुन ने कॉलेज में दूसरा तथा वैष्णवी ने तीसरे स्थान पर रहकर अपने कॉलेज और परिवार का नाम रोशन किया।
वहीं इंटरमीडिएट के परीक्षा फल में छात्रों ने अपना दबदबा बनाया, जिसमें पोरुष ने कॉलेज टॉप किया तो वहीं रोहन और अर्सलान दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। छात्र-छात्राओं की इस सफलता के लिए कॉलेज प्रबंधन कावेंद्र सिंह तथा कोषाध्यक्ष राघव प्रताप एडवोकेट ने शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।