धार्मिक वैमनस्य फैलाने के आरोप में शिक्षक निलंबित
Bijnor News - शिक्षक मुदस्सिर को बीएसए योगेन्द्र कुमार ने धार्मिक वैमनस्य फैलाने के आरोप में निलंबित कर दिया है। शिक्षक ने पहलगाम में दिवंगत नागरिकों के संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। इसके बाद उन्होंने आपत्ति...

धार्मिक वैमनस्य फैलाने के आरोप में शिक्षक मुदस्सिर को बीएसए योगेन्द्र कुमार ने निलंबित कर दिया है। पहलगाम मामले में शिक्षकों के व्हाट्सएप गु्रप पर शिक्षक के द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट डालने से बहस छिड़ गई थी। शिक्षक पर फोन कर देख लेने की धमकी देने का आरोप लगाया था। बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि संजीव सहरावत ब्लाक अध्यक्ष व राजू सिंह ब्लाक मंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक नजीबाबाद द्वारा शिकायत की गयी थी कि शिक्षक मुदस्सिर नजर सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय साहनपुर द्वितीय विकास खण्ड नजीबाबाद द्वारा पहलगाम में दिवंगत हुए नागरिकों के सम्बन्ध में गलत व भ्रामक पोस्ट डाली गयी। जिस पर कपिल जैन सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय ताहरपुर विकास खण्ड नजीबाबाद द्वारा आपत्ति जतायी गयी। बीएसए ने कहा कि इस पर मुदस्सिर नजर सहायक अध्यापक द्वारा कपिल जैन सहायक अध्यापक को देशभक्त बनने व देख लेने की धमकी दी गई है।
बीएसए ने बताया कि शिक्षकों की शिकायत व मीडिया में वायरल खबर के आधार पर धर्म के प्रति वैमनस्य फैलाना, राष्ट्रीय भावना का अनादर करना, विभाग की छवि धूमिल करना, व्यापक समाज, विभागीय / शासन तथा शिक्षकीय पद व उनके गौरव गरिमा को क्षति पहुंचाना, अनुशासनहीनता का प्रदर्शन कर सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करना तथा विभागीय / शासन के द्वारा दिये गये दायित्वों एवं निर्देशों का उचित निर्वहन न करना आदि आरोपों में शिक्षक मुदस्सिर नजर को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया है।
बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि निलम्बन अवधि में शिक्षक मुदस्सिर नजर को प्राथमिक विद्यारलय जटपुरा बौडा विकास क्षेत्र नजीबाबाद से सम्बद्ध किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।