Teen Girls Consider Same-Sex Marriage Return Home After Advice समझाने के बाद समलैंगिक विवाह का इरादा बदला, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsTeen Girls Consider Same-Sex Marriage Return Home After Advice

समझाने के बाद समलैंगिक विवाह का इरादा बदला

Bijnor News - बिजनौर में दो किशोरियां समलैंगिक विवाह के लिए घर से निकलीं, लेकिन परिजनों की डांट और परिचितों के समझाने के बाद वापस लौट गईं। अफजलगढ़ क्षेत्र की इन युवतियों ने एक-दूसरे से विवाह का प्रस्ताव रखा था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 4 Oct 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on
समझाने के बाद समलैंगिक विवाह का इरादा बदला

बिजनौर। समलैंगिक विवाह के लिए घर से निकली किशोरी तथा युवती समझाने के बाद इरादा बदलकर वापस घर चले जाने संबंधी मामले की चर्च फैली हुई है। हालां कि किसी भी स्तर पर इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। शुक्रवार को समूचे क्षेत्र में दिनभर चर्चा तैरती रही कि परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी द्वारा मित्र युवती के पास पहुंचकर आपस में विवाह करने का प्रस्ताव रखा गया। युवती द्वारा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया तथा दोनों समलैंगिक विवाह के लिए सहमत होकर घर से निकल गईं। इस दौरान उन्होंने रास्ते में अचानक मिले किसी परिचित को अपना इरादा बताते हुए इस सम्बंध में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया। परिचित द्वारा सामाजिक बुराई का हवाला देकर निर्णय को गलत करार देते हुए उन्हें समझाया। परिचितों द्वारा समझाए जाने के बाद इरादा बदलकर दोनों के वापस घर चले जाने सम्बन्धी मामले की चर्चा फैली हुई है। हालांकि देर शाम तक किसी भी स्तर पर मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।