हाईस्कूल में यशी और इंटरमीडिएट में जुल्फनाज ने किया जिला टॉप
Bijnor News - यशी ने हाईस्कूल में 95.83 प्रतिशत और जुल्फनाज ने इंटरमीडिएट में 92.40 अंक हासिल कर जिला टॉप किया। दोनों छात्राओं ने अपने गुरुजनों और माता-पिता का आशीर्वाद लिया। बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जिला...

हाईस्कूल में यशी ने 95.83 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में जुल्फनाज ने 92.40 अंक किए हासिल कर जिला टॉप किया। जिला टॉप करने के बाद दोनों छात्राओं ने अपने गुरुजनों और माता पिता का आशीर्वाद लिया। टॉपर छात्राओं के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया। शुक्रवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित हुआ। हाईस्कूल में यशी राजेश्वरी मॉडर्न पब्लिक इंटर कालेज कश्मीरी नहटौर ने 95.83 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया तो वहीं इंटरमीडिएट में जुल्फनाज गीता देवी इंटर कालेज रेहड़ ने 92.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया। जिला टॉप करने पर दोनों छात्राओं के घर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बधाई देने वालों का तांता लग गया। परिजनों के साथ गुरुजनों ने छात्राओं को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और आशीर्वाद दिया। वहीं हाईस्कूल में ठाकुर रवि प्रताप आरआर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज धामपुर 95 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरे स्थान पर और अल्फिजा किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महमूदपुर स्योहारा ने 93.33 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में तीसरा स्थान बनाया। इंटरमीडिएट में शोभित सैनी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज 91.20 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में दूसरा स्थान पाया। वहीं तनिष्क कुमार, आरआर सरस्वती इंटर कालेज धामपुर, 90.80 प्रतिशत और शीतल कुमारी, सरस्वती विद्या मंदिर अफजलगढ़ ने 90.80 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरन यादव ने जिला टॉपर रही छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
-------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।