उत्तम शुगर मिल ने शुरू की खुली गन्ना खरीद
Bijnor News - उत्तम शुगर मिल बरकतपुर ने मिल गेट पर खुली गन्ना खरीद शुरू कर दी है और 28 अप्रैल के लिए मिल बंदी का दूसरा नोटिस जारी किया है। पेराई सत्र 2024-25 समाप्ति की ओर है। मिल ने पिछले सत्र में 1 करोड़ 23 लाख...

उत्तम शुगर मिल बरकतपुर ने मिल गेट पर खुली गन्ना खरीद शुरू करते हुए मिल बंदी का दूसरा नोटिस 28 अप्रैल के लिए जारी कर दिया है। उत्तम शुगर मिल बरकतपुर का पेराई सत्र 2024-25 समाप्ति की ओर है। मिल संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह राठौर तथा महाप्रबंधक (गन्ना) विकास पुंडीर ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे से मिल गेट पर खुली गन्ना खरीद शुरू कर दी गई है। जिन किसान भाइयों के पास आपूर्ति योग्य गन्ना अवशेष हो, जल्द से जल्द मिल पर आपूर्ति कर दें। यदि किसी किसान भाई के पास पर्ची न हो, तो वह मिल गेट से फ्री पर्ची प्राप्त कर सकते हैं। खुली खरीद करने के बावजूद मिल को पेराई क्षमता के अनुरूप गन्ने की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
इसलिए मिल प्रशासन ने 28 अप्रैल के लिए दूसरा बंदी नोटिस जारी किया है। हालांकि चीनी मिल संभवतः 30 अप्रैल तक पेराई करेगी। संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह राठौर ने बताया कि मिल ने पिछले पेराई सत्र में कुल एक करोड़ 23 लाख 30 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की थी। जबकि इस सत्र में 26 अप्रैल तक एक करोड़ 44 लाख 6 हजार कुंतल गन्ने की पेराई हो चुकी है। छह अप्रैल तक खरीदे समस्त गन्ने का भुगतान भी मिल कर चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।