श्रद्धा और उत्साह से मनाया खालसा सृजना दिवस
Bijnor News - स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में वैशाखी पर्व और खालसा सृजना दिवस को श्रद्धा से मनाया गया। कार्यक्रम में निशान साहिब को चोला पहनाया गया और युवा गुरप्रीत सिंह को विधानसभा में प्रभावी भाषण देने के लिए...

स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में वैशाखी पर्व एवं खालसा सृजना दिवस को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। निशान साहिब को विधिवत चोला पहनाया गया तथा संगत ने श्रद्धा से माथा टेका। विधानसभा मे प्रभावी भाषण देने के लिए स्थानीय निवासी युवा गुरप्रीत सिंह को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। रविवार को गुरुद्वारा साहिब में प्रातः तीन दिन से चल रहे श्री अखंड पाठ साहिब समापन के उपरांत संगत द्वारा निशान साहिब को चोला पहनाया गया। ज्ञानी जितेंद्र सिंह, शुभदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह ने शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया। अरदास उपरांत संगत को लंगर छकाया गया।
कार्यक्रम में अमरजीत सिंह, कमलजीत सिंह, गुरुदयाल सिंह, परमवीर सिंह, हरजीत सिंह, प्रभजोत सिंह बादल आदि रहे। स्थानीय निवासी युवा सरदार गुरप्रीत सिंह द्वारा विधानसभा में प्रभावी भाषण देने के लिए गुरुद्वारा कमैटी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।