बिजनौर में लड़की पक्ष ने प्रेमी के परिजनों और पुलिस पर हमला, दरोहा सहित चार घायल
Bijnor News - बिजनौर में एक युवती को उसके प्रेमी के साथ भेजने के कोर्ट के आदेश से नाराज उसके परिजनों ने प्रेमी के घर पर हमला कर दिया। हमले में पुलिस पर भी पथराव हुआ, जिसमें एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।...
बिजनौर। फरार युवती को कोर्ट के आदेश पर प्रेमी के साथ भेजने से नाराज युवती पक्ष के लोगों ने प्रेमी पक्ष के घरों पर हमला बोल दिया सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी हमलावरो ने पथराव कर दिया। जिससे एक दरोगा सहित चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। गांव में पुलिस व पीएसी तैनात है। थाना चांदपुर के गांव सुजातपुर खादर में शिवानी पांच दिन पूर्व अपने प्रेमी हर्षवर्धन के साथ घर से फरार हो गया थी। बुधवार को पुलिस ने प्रेमी युगल को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था युक्ति के बयान पर कोर्ट ने उसे प्रेमी के साथ जाने के आदेश दिए थे। मैं स्टेट के आदेश के बाद शिवानी अपने प्रेमी हर्षवर्धन के साथ चली गई थी। इससे नाराज शिवानी के परिजनों ने बुधवार की रात्रि हर्षवर्धन के घर पर हमला बोल दिया।
परिजनों की सूचना पर पांडव नगर पुलिस चौकी दरोगा यशवीर सिंह सिपाहियों के साथ गांव गांव पहुंचे थे। गुस्सा शिवानी के परिवार जनों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिससे उनकी बाइक के क्षतिग्रस्त हो गई और सिपाही श्यामवीर गंभीर रूप से घायल हो गया।
दरोगा सिंह श्यामवीर की सूचना पर थाना से भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा और पांच हमलावरों को गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने घायल सिपाही व अन्य घायलों को सीएससी में भर्ती कराया है। गांव में पुलिस में पीएसी तैनात है। एएसपी देहात विनय कुमार सिंह ने ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।