युवा कांग्रेसियों ने फूंका आतंकवाद का पुतला
Bijnor News - युवा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। उन्होंने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए और दो मिनट का मौन धारण कर मारे गए...

युवा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। गुरुवार को युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने आतंकवाद का पुतला फूंका और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुतला दहन के बाद दो मिनट का मौन धारण कर आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना एवं घायल पर्यटकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
प्रदर्शन में प्रदेश संयोजक अभिनव अग्रवाल एड., अनिल त्यागी, कुणाल गांधी एड., अजहर मंसूर, जैद बेग एड., अयान जावेद, खालिद अंसारी एड., विश्व मोहन, मोहम्मद साहिल, शीतल चौहान, कपिल, अश्मित भारद्वाज, शमीम नेता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।