Youth Gang Fight in Naurpur Road Leads to Shooting Incident Teen Injured युवकों के दो गुटों में गोली चली, किशोर घायल, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsYouth Gang Fight in Naurpur Road Leads to Shooting Incident Teen Injured

युवकों के दो गुटों में गोली चली, किशोर घायल

Bijnor News - नूरपुर रोड पर कृष्णा कॉलेज के पास युवकों के दो गुटों में झगड़ा हुआ, जिसके बाद गोली चली। एक किशोर के पैर में गोली लग गई। 15 वर्षीय ऋतिक मोबाइल रिचार्ज कराने गया था जब हमला हुआ। पुलिस ने हमलावरों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 24 May 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
युवकों के दो गुटों में गोली चली, किशोर घायल

नूरपुर रोड पर कृष्णा कॉलेज के पास गुरुवार देर रात युवकों के दो गुटों में हुए झगड़े के बाद युवकों ने गोली चला दी। दुकान पर मोबाइल फोन रिचार्ज कराने आये एक किशोर के पैर में गोली लग गई। नूरपुर रोड पर निवासी राजू सैनी का 15 वर्षीय पुत्र ऋतिक कृष्णा कॉलेज के पास पेट्रोल पम्प के ठीक सामने स्थित पंकज की परचून की दुकान पर मोबाइल फोन रिचार्ज कराने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान वहां पर तीन बाइकों और एक स्कूटी पर सवार युवकों में झगड़ा हो गया। जिसको लेकर मारपीट होने लगी। पिटने से बचने के लिए दो युवक जान बचाने के लिए पंकज की दुकान में घुस गए।

बताया जाता है कि हमलावर पीछा करते हुए दुकान पर पहुंच गए। इस बीच युवकों ने गोली चलाई, जो दुकान पर खड़े ऋतिक के पैर में लग गई। घटना से सनसनी फैल गई। सूचना पर कोतवाली शहर मौके पर पहुंचे और जानकारी की। घायल किशोर को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि हमलावर दुष्यंत, लक्की और शगुन गांव जोधूवाला के रहने वाले है। हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।