brought cousin sister from village to city on pretext of treatment raped her after giving her drugs in hotel चचेरी बहन को इलाज के बहाने गांव से शहर लाया, होटल में नशीली दवा खिलाकर किया रेप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़brought cousin sister from village to city on pretext of treatment raped her after giving her drugs in hotel

चचेरी बहन को इलाज के बहाने गांव से शहर लाया, होटल में नशीली दवा खिलाकर किया रेप

  • देर रात किशोरी की शिकायत का पता चलने के बाद गांव में खलबली मच गई। एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता रिश्ते में आरोपी की चचेरी बहन है। हर कोई इस घटना को लेकर हैरान है। इस मामले में गुरुवार की देर रात तक कार्रवाई चलती रही।

Ajay Singh संवाददाता, देवरियाFri, 28 March 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
चचेरी बहन को इलाज के बहाने गांव से शहर लाया, होटल में नशीली दवा खिलाकर किया रेप

यूपी के देवरिया जिले में भाई-बहन के रिश्‍ते को कलंकित करते हुए एक चचेरे भाई ने अपनी चचेरी बहन के साथ रेप कर दिया। वह बहन को इलाज के बहाने गांव से शहर लाया। यहां एक होटल में नशीली दवा खिलाकर उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। मामला सामने आने और देर रात किशोरी की शिकायत का पता चलने के बाद गांव में खलबली मच गई। एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता रिश्ते में आरोपी की चचेरी बहन है इसलिए हर कोई इस घटना को लेकर हैरान है। इस मामले में गुरुवार की देर रात तक कार्रवाई चलती रही। आरोपी एक जिला पंचायत सदस्य का पति बताया जा रहा है।

पीडि़त लड़की देवरिया के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। गांव में आरोपी युवक की अच्‍छी खासी प्रतिष्‍ठा है। इसी का लाभ उठाते हुए वह किशोरी को उपचार कराने के बहाने अपने साथ गांव से देवरिया शहर में ले आया।

ये भी पढ़ें:गोंडा रेल हादसा: कीमैन से लेकर सीनियर इंजीनियर तक जिम्मेदार, आ गई फाइनल रिपोर्ट

आरोप है कि यहां सोनूघाट के पास आरोपी ने किशोरी को नशीली दवा खिला दिया और फिर एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह किशोरी को लेकर घर चला गया। घर पहुंचकर पीड़िता ने यह बात जब परिजनों को बताई तो वे परेशान हो गए।

ये भी पढ़ें:5 महिलाओं से रेप कर चुके थे ऑटो ड्राइवर भाई, इस डर से किसी ने नहीं खोला मुंह

एएसपी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि घटना 6 मार्च की है। आज पीड़िता की तरफ से तहरीर मिली है, आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज किया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी को टीम लगी है। घटना को लेकर होटल के सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उधर, कई दिन बाद सामने आई इस घटना को लेकर गांव में लोग हैरान हैं। लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। लोग हैरान हैं कि समाज में अच्‍छी प्रतिष्‍ठा रखने वाले इस शख्‍स ने अपनी ही चचेरी बहन के साथ ऐसी घिनौनी वारदात को कैसे अंजाम दे दिया।