बोले बुलंदशहर: जर्जर सड़क पर हादसों का खतरा, अतिक्रमण के जाल से जीना मुहाल
Bulandsehar News - बुलंदशहर, संवाददाता। बुलंदशहर नगर पालिका के वार्ड-17 में आने वाला भाईपुरा रोड की पहचान जर्जर
बोले बुलंदशहर::: जर्जर सड़क पर हादसों का खतरा, अतिक्रमण के जाल से जीना मुहाल बुलंदशहर। बुलंदशहर नगर पालिका के वार्ड-17 में आने वाला भाईपुरा रोड की पहचान जर्जर सड़क और सड़क पर हुआ अतिक्रमण बन गया है। इस रोड पर करीब दो हजार से अधिक की आबादी निवास करती है। इस आबादी के लोगों का दर्द है कि पिछले काफी समय से ना तो उनकी सड़क की मरम्मत हो सकी है और ना ही उनकी सड़क को दोबारा से बनाया ही जा सका। ऐसे में उबड़-खाबड़ सड़क की वजह से आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है। मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन और अधिकारियों से सड़क निर्माण कराने की मांग की है।
अनपूशहर रोड के निकट स्थित इंदिरा कॉलोनी से निकलते ही भाईपुरा रोड आ जाता है। जब आप इस मार्ग पर प्रवेश करेंगे तो टूटी हुई सड़क और जर्जर पुलिया आपका स्वागत करेगी। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वर्षों पहले इस मुख्य मार्ग को इंटरलॉकिंग टाइल्स का बनाया गया था। वर्तमान में यह मार्ग जगह-जगह से टूटा हुआ है। जगह-जगह हुए गड्डों में अक्सर दोपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। नगर पालिका के अधिकारियों से कई बार इस जर्जर सड़क मार्ग को बनवाने का अनुरोध किया गया, लेकिन अभी तक इस समस्या की तरफ किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया है। जिस कारण इस मार्ग पर निवास करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर विभिन्न जाति और धर्म के लोग निवास करते हैं। करीब दस सालों से इस कॉलोनी को मुख्य सड़क बनाने की दरकार है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि चुनाव के समय यहां पर विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी वोट मांगने के लिए आते हैं। फिर चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो, विधानसभा का चुनाव हो या फिर नगर पालिका का। जनप्रतिनिधियों के आने पर वह मोहल्ले के लोग उनसे सिर्फ मोहल्ले की सड़क बनवाने का ही अनुरोध करते हैं। प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद इस मोहल्ले की सड़क बनाने का आश्वासन देकर जाते जरुर हैं, लेकिन जब चुनाव जीत जाते हैं तो वह यहां आकर कोई सुध नहीं लेते। ऐसे में मुख्य सड़क के नहीं बनने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने बताया कि सड़क के नहीं बनने से बरसात के दिनों में यहां पर काफी दयनीय स्थिति हो जाती है। लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। सड़कों पर अक्सर जलभराव की स्थिति से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की है। ताकि लोगों को असुविधा ना हो।
-------
भाईपुरा रोड पर जगह-जगह लगे हैं कूड़े के ढेर
भाईपुरा रोड के निवासी कृष्णा ने बताया कि मोहल्ले में नियमित रूप से सफाई कर्मचारी नहीं आते। मोहल्ले में उबड़-खाबड़ सड़क की वजह से नगर पालिका की गाड़ी कूड़ा उठाने के लिए भी नहीं आती। ऐसे में जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। हवा के चलने पर इस कूड़े से अक्सर बदबू उठती रहती है। जिस वजह से घरों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ता है। यदि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी मोहल्ले से कूड़ा नियमित रूप से उठाएंगे तो इस समस्या से काफी राहत मिल सकती है।
------
सड़क पर कई जगह अतिक्रमण
मोहल्ला निवासी बोबी ने बताया कि भाईपुरा रोड पर सड़क पर जगह-जगह अतिक्रमण हुआ है। लोगों ने यहां पर भैंस और गोवंश बांध रखे हैं। पशुपालक सड़क पर ही गोबर पाथने का काम करते हैं। जिस वजह से जगह-जगह उपले रखे हुए हैं। इसके अलावा कुछ लोगों ने सड़क पर ही अपना बसेरा बना लिया है। इस वजह से अक्सर सड़क पर जाम लगा रहता है। कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से समस्या के समाधान की गुहार लगाई गई। लेकिन अभी तक समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है। जिस वजह से मोहल्ले के लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
-----
सीवर लाइन बिछाई, लेकिन सड़क नहीं बनाई
मोहल्ला निवासी नितिन ने बताया कि नगर पालिका के अधिकारियों ने कुछ समय पहले मोहल्ले में सीवर लाइन को बिछाया था। मोहल्ले में सीवर लाइन बिछने के बाद लोगों को उम्मीद जागी थी कि जल्द ही सड़क का निर्माण होगा। लेकिन अभी तक ना तो सड़क बन सकी है और ना ही सीवर लाइन को चालू किया गया है। जिस कारण मोहल्ले के लोगों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। नगर पालिका का काम लोगों की समस्याओं को खत्म करना है, लेकिन करीब दस सालों से मोहल्ले में सड़क का नहीं बनना नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाने का काम कर रहा है। जल्द से जल्द सीवर लाइन को चालू कराकर सड़क का निर्माण होना ही चाहिए।
---------
मोहल्ले के लोगों का दर्द
मुख्य सड़क के नहीं बनने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगर पालिका के अधिकारियों को मोहल्ले के लोगों की समस्या की तरफ ध्यान देकर उसका निदान करना चाहिए।
-कृष्णा
जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर लोगों को परेशान कर रहे हैं। नियमित रूप से सफाई कर्मचारियों को मोहल्ले में भेजने की व्यवस्था नगर पालिका के अधिकारियों को करनी चाहिए।
-बोबी
सीवर लाइन के चालू नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है। घरों में अक्सर बदबू उठती रहती है। नगर पालिका के अधिकारियों को सीवर लाइन को चालू करना चाहिए।
-नितिन
गलियों की सड़क नहीं बनने से काफी असुविधा होती है। उबड़-खाबड़ सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। जब लोग पैदल नहीं चलेंगे तो दोपहिया वाहन सवारों की स्थिति कैसे होगी,सहज अंदाजा लग सकता है।
-सनी
सड़क के साथ-साथ नालियों को भी बनाना चाहिए। ताकि जलनिकासी का प्रबंध हो सके। ऐसा होने से मोहल्ले में जलभराव की स्थिति से निजात मिल सकेगी।
-अजय
स्टेडियम की दीवार टूटी पड़ी है। जिस वजह से आवारा कुत्ते इससे पार होकर मोहल्ले में घुस आते हैं। कुत्ते कई लोगों को काटकर जख्मी कर चुके हैं। इनका भी समाधान होना चाहिए।
-यतेंद्र सिंह
मोहल्ले में अभी भी कई प्लाट खाली पड़े हैं। रात के समय स्ट्रीट लाइटों के नहीं जलने से यहां पर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इसमें सुधार होने की आवश्यकता है।
-विनय
मुख्य मार्ग की सड़क नहीं बनने से लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। अक्सर बरसात के दिनों में जलभराव से लोगों को दिक्कत होती है।
-बिजेंद्री
सड़क के नहीं बनने से काफी परेशानी हो रही है। नगर पालिका के अधिकारियों को लोगों की समस्या का त्वरित समाधान करना चाहिए। साथ ही यहां पर सड़क और नालियों का एकसाथ निर्माण होना चाहिए।
-नंदन
बंदरों और कुत्तों के आंतक से लोगों का हाल-बेहाल है। आए दिन बंदरों का झुंड किसी ना किसी महिला पर हमला कर देता है। इसमें नगर पालिका को सुधार करना चाहिए।
-शिव
---------
सुझाव:
1.मुख्य सड़क को बनाने का जल्द से जल्द किया जाए टेंडर।
2.स्टेडियम की दीवार की मरम्मत कराकर लोगों को दी जाए राहत।
3.सीवर लाइन को जल्द से जल्द चालू कराकर लोगों की समस्या हो सकती है दूर।
4.बंदरों और कुत्तों को पकड़ने का जल्द से जल्द चले अभियान।
5.कूड़े के ढेरों को हटाने के लिए नियमित रूप से सफाई कर्मचारी आए।
शिकायत:
1.मुख्य सड़क का निर्माण नहीं होने से काफी दिक्कत।
2.स्टेडियम की दीवार जगह-जगह से टूटी होने से परेशानी।
3.सीवर लाइन को क्यों नहीं किया जा रहा चालू।
4.बंदरों और कुत्तों के हमले से परेशान लोग चाहे निदान।
5.कूड़े के ढेरों को हटाने का क्या है प्रबंध।
---------
कोट:
भाईपुरा रोड के निवासियों की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आदेश नगर पालिका के अधिकारियों को दिया जा चुका है। मुख्य सड़क को बनवाकर यहां के लोगों को राहत दिलाई जाएगी।
-दीप्ति मित्तल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बुलंदशहर
प्रस्तुति : गौरव शर्मा, फोटो : विश्वास सांगवान
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।