अतिक्रमण के चलते यातायात व्यवस्था धड़ाम, बढ़ी परेशानी
Bulandsehar News - बुलंदशहर में अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण से जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर...

बुलंदशहर। शहर अतिक्रमण की गिरफ्त में है, जिसके चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से धड़ाम हो चुकी है। मुख्य बाजारों, मार्गों पर अतिक्रमण के चलते वाहन चलाना मुश्किल हो गया है। नगर पालिका की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं है। गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में जाम में फंसकर लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। पूरा शहर अतिक्रमण की जद में है। अतिक्रमण के चलते मार्गों पर जाम की स्थिति रहती है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। बताते चलें कि नगर के मुख्य मार्ग काली नदी रोड, लाल कुंआ, लाल तालाब, डिप्टी गंज, बूरा बाजार, चौक बाजार, अंसारी रोड, अस्पताल रोड, खुर्जा अड्डा सहित अधिकांश मुख्य मार्ग पूरी तरह से अतिक्रमण की गिरफ्त में हैं। अतिक्रमणकारियों ने दुकानों के बाहर सामान रखकर व्यापार कर रहे हैं। अतिक्रमण के चलते रोड संकुचित हो रहे हैं, जिसके चलते रोड पर वाहन तो क्या पैदल तक चलना मुश्किल हो रहा है। बात करें नगर पालिका की तो काफी समय से नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चला है, जिसके चलते अतिक्रमणकारियों की हौसले बुलंद हैं। काली नदी रोड पर शहर का सबसे अधिक ट्रेफिक रहता है। यहां मंडी फतेजगंज भी है, जहां काफी संख्या में गांव देहात से लोग खरीददारी करने आते हैं। अतिक्रमण के चलते दिक्कतें पेश आती हैं। अतिक्रमणकारी एक तो दुकान के आगे सामान रखते हैं, इसके अलावा बाइक आदि के खड़े होने से रोड और अधिक संकुचित हो जाता है। ईओ डॉ. अश्वनी का कहना है कि व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। यदि फिर भी अतिक्रमण नहीं हटता है तो सख्ती से अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।