रिश्तेदारी में गया परिवार, चोरों ने बोला धावा
Bulandsehar News - गुलावठी। संवाददाता, थाना क्षेत्र के ग्राम क़ुरली में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने एक मकान को अपना निशाना तब बनाया जब मकान मालिक पूरे परिवार के साथ अपने

गुलावठी। थाना क्षेत्र के ग्राम क़ुरली में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने एक मकान को अपना निशाना तब बनाया जब मकान मालिक पूरे परिवार के साथ अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था। चोरों ने हजारों की नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव कुरली में महिपाल सिंह पुत्र राजपाल सिंह अपने परिवार के साथ रहता है। महिपाल सिंह एक दिन पूर्व अपने पूरे परिवार के साथ मकान का ताला लगाकर अपनी रिस्तेदारी मे जागरण के कार्यक्रम में कस्बा पिलखुवा जिला हापुड गया हुआ था। इस दौरान रात्रि में चोर मौके का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़कर घर में घुस गए। चोरों ने हजारों की नगदी एवं सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। जब महिपाल सिंह अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर लौटा तो उसने देखा की मकान का ताला टूटा पड़ा है। जब उसने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान फैला हुआ था, अलमारी खुली पड़ी थी। पीड़ित महिपाल सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस में मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। महिपाल सिंह ने बताया कि चोरों ने घर में रखें लगभग 20 हज़ार रुपये व दो सोने की अंगूठी, एक पाजेब, सैम्पिल चांदी की व एक इनवेटर का बैटरा चोरी कर लिया है। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी सुनीता मलिक का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, पुलिस जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।