Burglary at Kaithra Village Jewelry and Cash Worth Millions Stolen घर का ताला तोड़कर तीन लाख की नकदी समेत लाखों की चोरी , Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsBurglary at Kaithra Village Jewelry and Cash Worth Millions Stolen

घर का ताला तोड़कर तीन लाख की नकदी समेत लाखों की चोरी 

Bulandsehar News - थाने के गांव कैथरा में जिशान अहमद की संपत्ति में चोरी हो गई। जिशान अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में था, जबकि घर पर उसका चचेरा भाई मौजूद था। सुबह जब मुशर्रफ उठा, तो कमरे का सामान बिखरा हुआ था और तीन लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 11 May 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
घर का ताला तोड़कर तीन लाख की नकदी समेत लाखों की चोरी 

थाने के गांव कैथरा निवासी जिशान अहमद पुत्र शकील अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार देर शाम वह अपनी पत्नी के साथ बुलंदशहर निजी अस्पताल में रिस्तेदार को देखने गया था। घर पर उसका चचेरा भाई मुशर्रफ मौजूद था। करीब साढ़े 11 बजे वह वापस आया। उसका भाई खेतों पर चला गया। देर-रात भाई खेतों पर से वापस आया। और घर पर बने दो दरवाजों में से एक का बाहर से ताला लगाकर अंदर आ गया। और सो गया। सुबह करीब पांच बजे मुशर्रफ लघुशंका के लिए उठा तो कमरे में रखा सामान तितर-बितर पड़ा था। कमरे में रखी अलमारी से तीन लाख की नकदी व लाखों के आभूषण गायब थे।

अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। चोर दूसरे दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।