पहलगाम नरसंहार के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
Bulandsehar News - शिकारपुर। भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास गर्ग के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने पहलगाम नरसंहार के विरोध करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नगर में

भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास गर्ग के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने पहलगाम नरसंहार के विरोध करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नगर में कैंडल मार्च निकल गया। नगर के खुर्जा बस स्टैंड के पास बालाजी मंदिर से कैंडल मार्च निकालना शुरू किया, जिसमें बड़ा बाजार, छोटा बाजार, इमली बाजार, पैठ चौराहा होते हुए जहांगीराबाद चुंगी चौराहे पर जाकर संपन्न हुआ। इस दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। कैंडल मार्च में नगर पालिका अध्यक्ष राजबाला सैनी, संजय चौधरी महामंत्री, राजेश शर्मा जिला शारीरिक प्रमुख आरएसएस, नितिन चौधरी, कपिल आर्य, जगदीश आर्य, राहुल चौधरी, जॉनी प्रधान, शिवम शिकारपुरिया, गौरव शर्मा, टीकम सूर्यवंशी, पंकज शर्मा, मुकेश वाल्मीकि, तोयश सिंघल, गौतम सूर्यवंशी, सोनू जैन, सभासद रंजीत सैनी, भोला सभासद, मनीष जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।