हाई लॉस फीडरों पर विशेष चेकिंग, 190 पर एफआईआर
Bulandsehar News - बुलंदशहर जिले में 30 प्रतिशत से अधिक लाइन लॉस हो रहा है। पश्चिमांचल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन के निर्देश पर बिजली चोरी के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 190 एफआईआर दर्ज की जा चुकी...

जिले में 30 प्रतिशत से अधिक लाइन लॉस हो रहा है। पश्चिमांचल की प्रबंध निदेशक के निर्देश पर लाइन लॉस को कम करने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में अब तक 190 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें सबसे ज्यादा खुर्जा क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के बुलंदशहर समेत 14 जनपदों में हाईलॉस फीडरों पर विशेष चेकिंग अभियान से विद्युत चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पश्चिमांचल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन के निर्देश पर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है।
अब मार्च से लेकर अप्रैल महीने तक हाई लॉस फीडरों पर विभाग के अधिकारियों एवं विजिलेंस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर नियमित रूप से औचक रेड डालकर बिजली चोरी पकड़ी गई। जनपद बुलंदशहर के चिह्नित हाई लॉस एरिया खुर्जा में 109 और बुलंदशहर में 81 परिसर पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इन बिजली चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि गोपनीय स्तर पर भी विद्युत चोरी के प्रकरणों की जानकारी जुटाई जाए। बिजली चोरी पर शिकंजा कसने के लिए कार्य योजना बनाकर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। कोट-- बुलंदशहर समेत 14 जनपदों में लाइन लॉस काम करने के निर्देश दिए गए हैं। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अब तक पकड़े गए सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। - ईशा दुहन, पश्चिमांचल प्रबंध निदेशक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।