Ground Dispute Leads to Violent Clashes in Panchurkhi Village Police Investigates जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsGround Dispute Leads to Violent Clashes in Panchurkhi Village Police Investigates

जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे

Sitapur News - तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचुर्खी में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई। जयदेवी और श्रीकान्त ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरTue, 27 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
जमीनी विवाद में चले लाठी डंडे

तंबौर, संवाददाता। तंबौर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचुर्खी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एक पक्ष की जयदेवी पत्नी राममूर्ति निवासी ग्राम पचुर्खी मजरा अजयेपुर ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि 26 मई को मेरी जगह में अनुज व श्रीकान्त पुत्रगण रामसेवक, सुमित पुत्र पुतान, रेवती पत्नी रामसेवक ने मिलकर नींव खोद रहे थे। तो मेरे कहने पर मुझको व मेरी पति राममूर्ति पुत्र छेदू व देवरानी सुनीता पत्नी छोटन्न को लात घूंसो डंडों से मारा पीटा व गंदी गंदी गालियां देकर जान से मार देने की धमकी दी।

वहीं दूसरे पक्ष के श्रीकान्त पुत्र रामसेवक ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि मेरे घर के सामने की जगह में राममूर्ति व रामबिहारी पुत्रगण छेदू, रामस्वरूप पुत्र रघुवर, अकुल पुत्र राममूर्ति जबरन कब्जा कर रहे थे। मेरे भाई अनुज व मेरी बीबी सरोजनी और गेदांवती पत्नी अनुज के कहने पर लात घूंसों व डंडो से मारा पीटा। गंदी गंदी गालियां देकर जान से मार देने की धमकी दी। इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।