आरपीएफ कांस्टेबल शराब पीकर करता है उगाही
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल का शराब पीकर ड्यूटी करने और वेंडरों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ है। कांस्टेबल पर पांच हजार रुपये मासिक वसूली करने और मारपीट के आरोप भी हैं।...

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल पर शराब पीकर ड्यूटी करने और वेंडरों से अवैध रूप से वसूली करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कांस्टेबल एक हजार रुपये मांगते दिख रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। एक्स पर सोमवार को किसी ने मामले की शिकायत रेलवे से कर दी। करीब पांच सेकंड का वीडियो भी साझा किया गया। आरपीएफ कांस्टेबल पर रेलवे के वेंडरों से पांच हजार रुपये मासिक तौर पर लेने का आरोप लगाया गया है। उस पर शराब पीकर ड्यूटी करने और हमेशा ही मारपीट का आरोप लगा है।
वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ में हड़कंप मच गया। रेलवे की ओर से शिकायतकर्ता से जानकारी मांगी गई। तत्काल जांच के लिए आला अधिकारियों को सौंपा गया। सहायक सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद असलम ने नाराजगी जताते हुए कांस्टेबल को तत्काल मुरादाबाद तलब कर लिया है। बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तब तक कांस्टेबल मुरादाबाद ही अटैच रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।