डीएम ने ली गांव दरियापुर में क्रॉप कटिंग की जानकारी
Bulandsehar News - डीएम ने ली गांव दरियापुर में क्रॉप कटिंग की जानकारीडीएम ने ली गांव दरियापुर में क्रॉप कटिंग की जानकारीडीएम ने ली गांव दरियापुर में क्रॉप कटिंग की जान

सदर तहसील के गांव दरियापुर में किसान साद और जावेद के खेत में गेहूं की क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया गया। खसरा नंबर 496 में 43.3 वर्ग मीटर गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया गया। गुरुवार को डीएम श्रुति ने मौके पर जाकर क्रॉप कटिंग के लिए चिह्नित किए गए खेत पर क्रॉप कटिंग और रकबे की जानकारी ली। गेहूं की फसल की औसतन उपज के बारे में अनुमान लगाये जाने के लिए क्रॉप कटिंग के लिए अपनायी जाने वाली विधि के बारे में भी जानकारी हासिल की। क्रॉप कटिंग के लिए चिन्हित किये गए रकबे से गेहूं का उत्पादन 18.110 किलोग्राम निकला, जिसके अनुसार प्रति हैक्टेयर गेहूं का उत्पादन 42 कुंतल प्रति हैक्टेयर होना संभावित है।
------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।