ओपीडी में एक्सरे लिखने को लेकर हंगामा, डॉक्टर-अधिवक्ता में नोकझोंक
Bulandsehar News - बुलंदशहर के जिला अस्पताल में बुधवार को ओपीडी में हंगामा हुआ। डॉक्टर ने 11 बजे के बाद एक्स-रे लिखने से इनकार कर दिया, जिससे अधिवक्ता और डॉक्टर के बीच बहस शुरू हो गई। अधिवक्ता ने दबाव बनाया, जिससे...

बुलंदशहर। जिला अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। दोपहर करीब 12 बजे डाक्टर ने एक्स-रे लिखने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि 11 बजे के बाद एक्सरे नहीं लिखा जाता है। इसको लेकर काफी देर तक डॉक्टर और अधिवक्ता में नोकझोंक हुई। डॉक्टरों का कहना है कि 11 बजे के बाद एक्स-रे मरीजों को नहीं लिखा जाता है, केवल इमरजेंसी वाले मरीजों का ही एक्स-रे होता है। इस पर अधिवक्ता ने डाक्टर पर एक्स-रे लिखने का दबाव बनाया। इसको लेकर अधिवक्ता और डाक्टर के बीच बहस होने लगी और देखते ही देखते तनातनी हो गई। डाक्टर ने अधिवक्ता को ओपीडी से बाहर निकालने के लिए गार्ड से कहा तो अधिवक्ता भड़क गए। इसके बाद तो दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। कुछ देर बाद मेडिकल कालेज के दो गार्ड वहां पहुंचे। इसके बाद मामले को शांत कराया। सीएमएस डा. प्रदीप राणा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। अभी तक लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।