बार चुनाव : अध्यक्ष पद पर दो और महासचिव पद पर तीन नामांकन
Bulandsehar News - अध्यक्ष पद दो और महासचिव पदबार चुनाव : अध्यक्ष पद दो और महासचिव पदबार चुनाव : अध्यक्ष पद दो और महासचिव पद

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद पर दो और महासचिव पद पर तीन नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन रामपाल सिंह एडवोकेट सहित कमेटी सदस्यों की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया बार प्रांगण में संपन्न हुई। अध्यक्ष पद के लिए रविन्द्र शर्मा एडवोकेट और सुमन कुमार सिंह राघव एडवोकेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि महासचिव पद के लिए धर्मेन्द्र सिंह एडवोकेट, अमित चौहान एडवोकेट और उमेश कौशिक एडवोकेट ने नामांकन पत्र भरा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर बबीता रानी एडवोकेट, विनय कुमार शर्मा एडवोकेट ने नामांकन पत्र भरा। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सीमा सिंह एडवोकेट, लोकेश कुमार एडवोकेट, कृष्ण कुमार सक्सैना एडवोकेट, तमकीन अहमद एडवोकेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कोषाध्यक्ष पद पर मनीष मित्तल एडवोकेट और राजीव यादव एडवोकेट ने नामांकन किया।
सहसचिव पद पर शैलेन्द्र कुमार एडवोकेट, अजय कुमार एडवोकेट और हर्षित अग्रवाल एडवोकेट, निर्देश कुमारी एडवोकेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के लिए दिनेश कुमार शर्मा, नाजिर अली, कृष्ण कुमार शर्मा, बिजेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, तरीकत अली, नवीन मित्तल, देवेन्द्र सिंह राणा एडवोकेट ने नामांकन किया। कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए रामेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह गौड़, अभिनव अग्रवाल, अमन गुप्ता, अनिल सोलंकी, प्रवीन कुमार, सुरेश चन्द्र गौतम, अजनान खान, वीरेश सिंह, सोहन पाल लोधी, आकाश शर्मा एडवोकेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्रों की शुक्रवार को जांच होगी और जांच के बाद नाम वापसी होगी। 17 अप्रैल को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के उपरांत मतगणना कराकर परिणाम घोषित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।