Engineers Protest Suspension Divert Calls to Chief Engineer Amidst Job Restoration Demands जेई की बहाली की मांग को लेकर आक्रोश, चीफ इंजीनियर के नंबर पर फोन डायवर्ट, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsEngineers Protest Suspension Divert Calls to Chief Engineer Amidst Job Restoration Demands

जेई की बहाली की मांग को लेकर आक्रोश, चीफ इंजीनियर के नंबर पर फोन डायवर्ट

Bulandsehar News - डिबाई और शिकारपुर के जेई ने अपनी बहाली की मांग को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। सभी जेई ने अपने मोबाइल नंबर की कॉल चीफ इंजीनियर पर डायवर्ट कर दी हैं। यदि जल्द बहाली नहीं हुई तो कार्य बहिष्कार की चेतावनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 21 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
जेई की बहाली की मांग को लेकर आक्रोश, चीफ इंजीनियर के नंबर पर फोन डायवर्ट

डिबाई और शिकारपुर के जेई की बहाली को लेकर जेई संगठन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब सोमवार को सभी जेई ने अपने मोबाइल नंबर की कॉल चीफ इंजीनियर के मोबाइल पर डायवर्ट कर दी हैं। जेई संगठन का कहना है कि जल्द बहाली न होने पर पूरी तरह से कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया जाएगा। डिबाई खंड के काली नदी बिजलीघर और शिकारपुर डिवीजन के रौंडा बिजलीघर क्षेत्र में एक अप्रैल को ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद जेई मनमोहन और ज्योति प्रकाश को निलंबित कर दिया था। जेई संगठन ने दोनों के निलंबन को गलत बताते हुए विरोध किया। सोमवार को संगठन से जुड़े जेई चीफ इंजीनियर कार्यालय पर पहुंचे। जहां धरने पर बैठकर दोनों जेई की बहाली की मांग की गई। क्षेत्रीय अध्यक्ष आरसी द्विवेदी ने कहा कि चीफ इंजीनियर शांतिपूर्वक आंदोलन का दमन करने के प्रयास में लगे है। विभागीय फोन उपलब्ध न होने पर जेई ने अपने निजी मोबाइल का इस्तेमाल बंद कर दिया। जनता को गर्मी में विद्युत परेशानी न हो, इसके लिए चीफ इंजीनियर के मोबाइल पर सभी काल डायवर्ट की हैं। साथ ही आनलाइन कार्य करना बंद कर दिया है। हालांकि बिजली आपूर्ति संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। शोषण होने पर हापुड़ जिले को जेई भी आंदोलन में शामिल होकर सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष विजेंद्र यादव, सचिव सहदेव राम, संजीव कुमार, अभिषेक द्विवेदी, सूर्यप्रकाश, प्रदीप शुक्ला, विनय बी लाल आदि मौजूद रहे।

कोट--

सरकारी नंबर पर काल डायर्वट की है। इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। उच्चाधिकारियों से दिशा-निर्देश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-संजीव कुमार, चीफ इंजीनियर पावर कॉरपोरेशन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।