18 कुंतल सरकारी राशन के चावल से भरा मिनी ट्रक पकड़ा
Bulandsehar News - सरकारी राशन चावल की कालाबाजारी की सूचना पर नायब तहसीलदार ने औरंगाबाद की घास मंडी में छापा मारकर चावल से भरा मिनी ट्रक पकड़ा। ट्रक चालक भाग गया, और नायब तहसीलदार ने पूर्ति निरीक्षक को मौके पर बुलाया।...

सरकारी राशन चावल की कालाबाजारी किये जाने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार ने औरंगाबाद की घास मंडी में पहुंचकर चावल से भरे मिनी ट्रक को पकड़ लिया। बाद तहसीलदार ने पूर्ति निरीक्षक को मौके पर बुलाकर सरकारी राशन चावल से भरे मिनी ट्रक को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देकर सौंप दिया। पूर्ति निरीक्षक का कहना है कि डीएम से अनुमति मिलने पर राशन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। सरकारी राशन की कालाबाजारी किये जाने की सूचना पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत ने पुलिस टीम के साथ औरंगाबाद घास मंडी में पहुंचकर एक स्थान पर छापा मारकर राशन से भरा एक मिनी ट्रक पकड़ लिया।
ट्रक चालक पुलिस को आता देख मौके से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद नायब तहसीलदार ने मामले की सूचना पूर्ति निरीक्षक दीपांकर शर्मा को दी। पूर्ति निरीक्षक दीपांकर शर्मा, पूर्ति लिपिक योगेन्द्र को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने राशन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देकर राशन से भरे ट्रक को पूर्ति निरीक्षक को सौंप दिया। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि उक्त मामले की सूचना डीएम को दी गई है। डीएम की अनुमति मिलने के बाद राशन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मिनी ट्रक और चालक आमिर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बरामद किये गये राशन के 18 कुतंल 85 किलो चावल को कोटेदार वकील के सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।