Government Ration Rice Black Market Seized in Aurangabad 18 कुंतल सरकारी राशन के चावल से भरा मिनी ट्रक पकड़ा, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsGovernment Ration Rice Black Market Seized in Aurangabad

18 कुंतल सरकारी राशन के चावल से भरा मिनी ट्रक पकड़ा

Bulandsehar News - सरकारी राशन चावल की कालाबाजारी की सूचना पर नायब तहसीलदार ने औरंगाबाद की घास मंडी में छापा मारकर चावल से भरा मिनी ट्रक पकड़ा। ट्रक चालक भाग गया, और नायब तहसीलदार ने पूर्ति निरीक्षक को मौके पर बुलाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 24 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
18 कुंतल सरकारी राशन के चावल से भरा मिनी ट्रक पकड़ा

सरकारी राशन चावल की कालाबाजारी किये जाने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार ने औरंगाबाद की घास मंडी में पहुंचकर चावल से भरे मिनी ट्रक को पकड़ लिया। बाद तहसीलदार ने पूर्ति निरीक्षक को मौके पर बुलाकर सरकारी राशन चावल से भरे मिनी ट्रक को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देकर सौंप दिया। पूर्ति निरीक्षक का कहना है कि डीएम से अनुमति मिलने पर राशन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। सरकारी राशन की कालाबाजारी किये जाने की सूचना पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार ललित नारायण प्रशांत ने पुलिस टीम के साथ औरंगाबाद घास मंडी में पहुंचकर एक स्थान पर छापा मारकर राशन से भरा एक मिनी ट्रक पकड़ लिया।

ट्रक चालक पुलिस को आता देख मौके से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद नायब तहसीलदार ने मामले की सूचना पूर्ति निरीक्षक दीपांकर शर्मा को दी। पूर्ति निरीक्षक दीपांकर शर्मा, पूर्ति लिपिक योगेन्द्र को साथ लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने राशन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देकर राशन से भरे ट्रक को पूर्ति निरीक्षक को सौंप दिया। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि उक्त मामले की सूचना डीएम को दी गई है। डीएम की अनुमति मिलने के बाद राशन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। मिनी ट्रक और चालक आमिर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बरामद किये गये राशन के 18 कुतंल 85 किलो चावल को कोटेदार वकील के सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।